Trending News

सोशल मीडिया पर हवा में फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी सलमान गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Jul-2025
:

सोशल मीडिया पर देसी तमंचे से हवा में गोली चलाते हुए नजर आने वाले युवक को उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय सलमान उर्फ सल्लू के रूप में हुई है, जो कच्ची कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 12 जुलाई को कर्दमपुरी क्षेत्र में जाल बिछाकर सलमान को पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।

पूछताछ के दौरान सलमान ने कबूल किया कि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाला वही है। साथ ही उसने यह भी बताया कि यह अवैध हथियार उसे कहां से मिला था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस तरह के हथियारों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा रही है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन