Trending News

“भ्रष्टाचार की बारिश में बह रहा टैक्स का पैसा”: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Jul-2025
:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए हाल में हुई पुल दुर्घटनाओं और सार्वजनिक ढांचागत विफलताओं को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने लिखा, “मानसून आया और साथ ही आपके टैक्स के पैसे भी बहा ले गया, भाजपा के भ्रष्टाचार की गंदगी में।”

उन्होंने कहा कि हर बार जब कोई पुल गिरता है, सड़क बहती है या ट्रेन पटरी से उतरती है, वह सिर्फ निर्माण की विफलता नहीं, बल्कि जनता की जेब से की गई संगठित लूट है।

राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा की नाकामी के चलते देश की सार्वजनिक व्यवस्था चरमरा गई है और लोग इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हादसों में किसी की जान जाती है और कोई जवाबदेह नहीं ठहराया जाता, तो वह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या होती है।

उन्होंने देशभर में लगातार हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि अब सरकार से जवाब मांगने का वक्त आ गया है। जनता को इनकी नाकामी की जवाबदेही तय करनी होगी और उन्हें इसके परिणाम भुगतने को मजबूर करना होगा।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन