Trending News

छात्रा की आत्मदाह के बाद भड़का जनाक्रोश, ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Jul-2025
:

ओडिशा विधानसभा के बाहर मंगलवार सुबह उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब एक छात्रा की आत्मदाह के मामले को लेकर सैकड़ों नागरिकों ने प्रदर्शन किया। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने और पानी की बौछारें करने का सहारा लेना पड़ा। वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करते और पुलिस को उन्हें पीछे हटाते देखा गया।

यह विरोध उस घटना के बाद भड़का जब बालासोर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय में बी.एड. की छात्रा ने यौन उत्पीड़न से तंग आकर कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। 20 वर्षीय छात्रा 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी और सोमवार रात एम्स भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई।

छात्रा ने कथित तौर पर अपने विभागाध्यक्ष द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीड़न की कई बार शिकायत की थी, लेकिन प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन ने इन शिकायतों को नजरअंदाज किया। इसी उपेक्षा और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कठोर कदम उठाया, जिसके बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन