
साउथ मूवी 'वेट्टवम' की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, स्टंटमैन राजू की मौत, निर्देशक पा रंजीत पर केस दर्ज
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार आर्या की अपकमिंग फिल्म वेट्टवम की शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। फिल्म में स्टंट सीन के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई है। इस घटना के बाद निर्देशक पा रंजीत और तीन अन्य लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
हादसा रविवार सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम में हुआ, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी। एक स्टंट सीन के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना में स्टंटमैन राजू की जान चली गई।
एक्टर के. विशाल ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मैं राजू को 20 सालों से जानता हूँ। वह मेरे लिए परिवार जैसे थे। यह एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है। उसके दो छोटे बच्चे हैं और अब यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उसके परिवार के साथ खड़ा रहूं।”
हादसे के बाद फिल्म यूनिट और साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Latest News
