Trending News

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Jul-2025
:

नोएडा पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (नोएडा जोन) यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि एक्सप्रेसवे थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात ‘जेपी कॉसमॉस बिल्डिंग’ की 17वीं मंजिल पर छापेमारी की।

गिरफ्तार लोगों में मुख्य सरगना मुंबई निवासी मुस्तफा शेख है, जो सिर्फ 10वीं पास है। उसके अलावा चिनेवे, दिनेश पांडेय, सोहिल अजमिल, उमर सम्सी, कल्पेश शर्मा, आफताब कुरैशी, विडोव, राम सेवक, सत्यनारायण मंडल, थिजनो लुटो और निबूले अकामी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह गूगल ऐप के ज़रिये अमेरिकी नागरिकों का डेटा खरीदता था और उन्हें ऋण के बदले गिफ्ट वाउचर का लालच देकर ईमेल भेजता था। जब कोई नागरिक ईमेल का जवाब देता, तो उससे प्रक्रिया शुल्क के नाम पर 300 डॉलर वसूले जाते थे। आरोपी तब तक पीड़ितों के संपर्क में रहते जब तक ठगी की रकम भारतीय मुद्रा में परिवर्तित नहीं हो जाती।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, नौ चार्जर, नौ हेडफोन, एक इंटरनेट राउटर और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं। प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह अब तक लगभग 150 अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बना चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन