Trending News

उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Jul-2025
:

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। भारत मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई और औरंगाबाद में झमाझम बारिश की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश की चेतावनी दी गई है। मंडी, शिमला और सोलन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं। तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जिससे उमस बनी रह सकती है। वहीं, राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

13 से 15 जुलाई के बीच कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान है।

पूर्वोत्तर भारत में भी अगले सात दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 13 से 18 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन