Trending News

मुंबई एयरपोर्ट पर महिला के पास से पकड़ी गई 62.6 करोड़ की कोकेन, ओरियो और चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर लाई थी ड्रग्स

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Jul-2025
:

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया, जो कथित रूप से 6.261 किलोग्राम कोकेन लेकर आ रही थी। बरामद कोकेन की अनुमानित बाजार कीमत 62.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह महिला दोहा से मुंबई पहुंची थी और विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया। जांच के दौरान महिला के सामान में ओरियो बिस्कुट के छह और चॉकलेट के तीन डिब्बे मिले, जिनमें कुल 300 कैप्सूल में कोकेन छिपाई गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई कोकेन को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। महिला को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच की जा रही है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन