
गुवाहाटी में पत्नी ने की पति की हत्या, घर में गड्ढा खोदकर शव दफनाया, खुद पहुंची थाने
गुवाहाटी। मेघालय की चर्चित मर्डर मिस्ट्री के बाद अब असम की राजधानी गुवाहाटी से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जोयमोती नगर स्थित पांडु इलाके में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर घर के भीतर ही शव दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी रहीमा खातून को गिरफ्तार कर लिया है।
असम पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय रहीमा खातून ने 26 जून की रात अपने पति सबियल रहमान की हत्या की। इसके बाद उसने घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर शव को ठिकाने लगा दिया। जब पड़ोसियों ने सबियल के बारे में पूछा, तो रहीमा ने बताया कि वह किसी काम से केरल गया है।
12 जुलाई को सबियल के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके अगले ही दिन 13 जुलाई को रहीमा खुद जलकुबरी पुलिस स्टेशन पहुंची और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गुवाहाटी सिटी (वेस्ट) के डीसीपी पद्मानाव बरुआ ने बताया कि रहीमा ने स्वीकार किया कि 26 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सबियल नशे में था, और झगड़े के दौरान उसे चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। घबराकर रहीमा ने शव को घर में ही दफना दिया।
पुलिस को शक है कि इस वारदात में रहीमा अकेली नहीं थी। अधिकारियों का कहना है कि रातों-रात इतना बड़ा गड्ढा खोदकर शव दफनाना अकेली महिला के लिए संभव नहीं है। पुलिस का मानना है कि दो-तीन लोग रहीमा की मदद में शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है।
Latest News
