Trending News

हनुमानगढ़ में बस और डंपर की टक्कर, तीन की मौत, 12 से अधिक घायल

:: Editor : Omprakash Najwani :: 09-Jul-2025
:

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा हनुमानगढ़-संगरिया मार्ग पर नगराना गांव के पास उस समय हुआ जब रोडवेज बस बजरी से भरे एक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया, “सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। तीन लोगों की मौत हो गई, चार गंभीर रूप से घायल हैं और 10 को मामूली चोटें आई हैं।”

पुलिस अधीक्षक खुद घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से डंपर और बस को घटनास्थल से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

अतिरिक्त जिलाधिकारी उम्मेद लाल मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन