Trending News

26/11 हमले के आरोपी राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ी

:: Editor : Omprakash Najwani :: 09-Jul-2025
:

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी। यह आदेश विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने पारित किया।

राणा की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया। वह 26/11 हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।

गौरतलब है कि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा चार अप्रैल को भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे भारत लाया गया था।

26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई में घुसे थे और एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों तथा एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। करीब 60 घंटे तक चले इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन