
भदोही में 17 करोड़ के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश, आरोपी पर एफआईआर दर्ज
भदोही। जिले में एक बड़ा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घोटाला सामने आया है, जिसमें नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 17.57 करोड़ रुपये की कर चोरी की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र सिंह ने ‘मेसर्स जोगेंद्र इंटरप्राइजेज’ नाम से औराई थाना क्षेत्र के खमरिया में एक फर्जी कंपनी खोलकर 22 दिसंबर 2024 को जीएसटी नंबर हासिल किया था।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया और 10 अलग-अलग राज्यों से करीब एक अरब रुपये का लेनदेन किया। उसने कुल 96.53 करोड़ रुपये के बिल जारी किए, लेकिन 17.57 करोड़ रुपये जीएसटी का भुगतान नहीं किया।
सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) मनोज कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि इस कंपनी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है। मौके पर जांच में बिजली बिल किसी महिला के नाम पर और पैन कार्ड कूटरचित पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घोटाले का पता चलने के बाद 2 जुलाई को कंपनी का जीएसटी नंबर और रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया। औराई थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Latest News
