Trending News

गोपाल खेमका हत्याकांड: मुठभेड़ में आरोपी विकास उर्फ राजा ढेर, पुलिस ने बरामद किया हथियार

:: Editor : Omprakash Najwani :: 08-Jul-2025
:

बिहार के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के दमरिया घाट इलाके में हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विकास अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री में सक्रिय था और खेमका की हत्या के वक्त शूटर उमेश के साथ मौजूद था।

पुलिस ने बताया कि विकास कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था। हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मंगलवार तड़के करीब 2:25 बजे दमरिया घाट में दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही विकास ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और वह मारा गया। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। मौके से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि खेमका की हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल हुआ था, उसे विकास ने ही मुहैया कराया था। इससे पहले शूटर उमेश राय को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अन्य व्यक्ति हिरासत में है, जिस पर सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह है।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में गोपाल खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे की हत्या भी सात साल पहले हाजीपुर में कर दी गई थी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और समय आने पर और जानकारी साझा की जाएगी।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन