Trending News

जयपुर में जर्जर इमारत ढही, पिता-पुत्री की मौत, पांच घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Sep-2025
:

जयपुर के सुभाष चौक स्थित चिले का कुआं इलाके में शुक्रवार देर रात एक चार मंजिला जर्जर इमारत ढह गई। इस हादसे में प्रभात (33) और उनकी छह वर्षीय बेटी पीहू की मौत हो गई, जबकि प्रभात की पत्नी सुनीता सहित पांच लोग घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण लगातार हो रही बारिश और इमारत की कमजोर संरचना है।

इमारत में लगभग 19 किरायेदार रहते थे, जिनमें से सात लोग हादसे में घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुँचीं और रातभर बचाव अभियान चलाया। मलबे में फंसे सात लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह इमारत चूना पत्थर की बनी हुई थी और लगातार बारिश से कमजोर हो गई थी। अधिकांश किरायेदार प्रवासी मजदूर परिवार थे। इस हादसे ने पुराने भवनों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 6 और 7 सितंबर को गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 7 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में असाधारण रूप से भारी वर्षा (30 सेमी तक) होने की संभावना है। 8 से 11 सितंबर तक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में भी भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन