
बम धमकी के साए में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन, बारिश में उमड़े लाखों श्रद्धालु
मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को बम की धमकी मिलने के बावजूद, लाखों श्रद्धालु बारिश के बीच सड़कों पर उतरकर ढोल-ताशों की गूंज और भक्ति भाव से भगवान गणेश को विदाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को उसके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें अनंत चतुर्दशी पर हमले की योजना की चेतावनी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि संदेश में दावा किया गया था कि शहर के वाहनों में कई मानव बम रखे गए हैं और आरडीएक्स से बड़े विस्फोट की भी साजिश है। इस धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
शनिवार को गणपति उत्सव के अंतिम दिन भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से हल्की से मध्यम बारिश के बीच श्रद्धालु मूर्तियां लेकर निकले और देखते ही देखते सड़कें भक्तिमय माहौल से भर गईं। यात्रा मार्गों पर रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई गईं और भक्त कतारों में खड़े होकर गणपति की झलक पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
मध्य मुंबई के लालबाग में तेजुकाया, गणेश गली और अन्य मंडलों की भव्य शोभायात्राएं शुरू हुईं। ‘गणपति बप्पा मोरया, पुधच्या वर्षी लवकर या’ के जयकारों के बीच मूर्तियां पंडालों से रवाना की गईं। प्रसिद्ध लालबागचा राजा की शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मूर्ति गिरगांव चौपाटी की ओर रवाना होगी। लालबाग स्थित श्रॉफ बिल्डिंग में पारंपरिक पुष्प वर्षा के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी।
गिरगांव चौपाटी की ओर जाने वाले मार्गों पर भी भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। फोर्ट, गिरगांव, मझगांव, भायखला, दादर, माटुंगा, सायन, चेंबूर और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख मूर्तियां विसर्जन के लिए यहां से ले जाई जाएंगी।
पुणे में अनंत चतुर्दशी की शुरुआत प्रतिष्ठित मनाचा गणपति के विसर्जन से हुई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सुबह ढोल-ताशों की गूंज के बीच कस्बा गणपति यात्रा में भाग लिया। पुणे पुलिस ने मंडलों से अपील की थी कि यात्रा समय पर पूरी की जाए ताकि यह अगले दिन तक न खिंचे।
Latest News
