
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी राजस्थान और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में शनिवार तक भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे अचानक बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ गया है। पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कम दबाव का एक क्षेत्र शनिवार को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिसके अगले 24 घंटों में अवदाब में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से 6-7 सितंबर के दौरान उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि जालोर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट जारी है। अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
शनिवार सुबह तक बनेड़ा (भीलवाड़ा) में सर्वाधिक 156 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ है। अजमेर मंडल के फुलाद-खामलीघाट रेल खंड में यातायात बाधित हुआ और दो ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।
राज्य में बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की 62 टीम, एनडीआरएफ की सात टीम और सिविल डिफेंस की कई टीमें तैनात की गई हैं।
इस बीच, पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ से 250 से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग की 101 किलोमीटर संपर्क सड़कें, 54 किमी योजना मार्ग और 117 किलोमीटर मंडी बोर्ड सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। 141 स्कूलों और 23 गांवों में घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है। उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि व्यास नदी से गाद निकालने और 13 किलोमीटर लंबे तटबंधों के निर्माण की मंजूरी मांगी गई है।
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है। आईएमडी ने यहां शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है।
Latest News
