
"PDA पाठशाला में 'ए से अखिलेश', 'डी से डिंपल' पर घमासान, भाजपा-कांग्रेस ने लगाया मासूमियत के राजनीतिकरण का आरोप"
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 'पीडीए पाठशाला' कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद गहराता जा रहा है। पाठशाला के तहत बच्चों को 'ए से अखिलेश यादव' और 'डी से डिंपल यादव' सिखाए जाने पर भाजपा और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। इन दलों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी बच्चों की मासूमियत का राजनीतिकरण कर रही है और शिक्षा को पक्षपातपूर्ण बना रही है।
समाजवादी पार्टी का तर्क है कि यह पहल सामाजिक न्याय और उनकी विचारधारा से बच्चों को परिचित कराने के लिए है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर सरकार स्कूल बंद करेगी तो समाजवादी 'PDA पाठशाला' चलाएंगे। उन्होंने इसे संविधान, सामाजिक न्याय और गरीबों के भविष्य की लड़ाई बताया है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा परिवारवाद की पाठशाला चला रही है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी, तब भी उसने यही किया और अब भी वही दोहरा रही है। जानकारी के अनुसार, भदोही और कानपुर में समाजवादी नेताओं के खिलाफ इस पाठशाला को लेकर केस भी दर्ज किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों के मर्जर के फैसले का सपा विरोध कर रही है और इन्हीं स्कूलों के सामने यह पाठशालाएं चला रही है।
Latest News
