Trending News

राहुल गांधी का आरोप: "धांधली से बनी है मोदी सरकार", चुनाव आयोग को दी चेतावनी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Aug-2025
:

दिल्ली में आयोजित वार्षिक कानूनी सम्मेलन 2025 में बोलते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के आम चुनावों में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में यह साबित किया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली संभव है और कैसे की गई।

राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत की चुनाव प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है और वर्तमान प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि अगर केवल 15 सीटों पर धांधली नहीं होती, तो वह प्रधानमंत्री नहीं बनते। उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास स्पष्ट सबूत हैं कि आयोग "वोट चोरी" में शामिल है।

गांधी ने यह भी चेतावनी दी कि जो भी लोग इस प्रक्रिया में शामिल हैं, चाहे वे सेवानिवृत्त क्यों न हों, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। वहीं चुनाव आयोग ने इन आरोपों को "निराधार" बताते हुए खारिज किया और सभी अधिकारियों से निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम करने की अपील की है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन