logo

सुप्रभातम् कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की नयी चेतना का माध्यम : नरेंद्र मोदी

Editor - Omprakash Najwani - Ajmer Ka Aaina
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दूरदर्शन पर प्रसारित ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह सुबह की ताजगी भरी शुरुआत करता है। मोदी ने कहा कि कार्यक्रम में योग से लेकर भारतीय जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं तक विविध विषयों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय परंपराओं और मूल्यों पर आधारित यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और सकारात्मकता का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘सुप्रभातम्’ कार्यक्रम में वह एक विशेष हिस्से की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे, जो है संस्कृत सुभाषित। उनके अनुसार, इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत को लेकर एक नयी चेतना का संचार होता है। मोदी ने लिखा— “यह है आज का सुभाषित…।”

08-December-2025 || Ajmer Ka Aaina
https://ajmerkaaaina.com/news/detail/11277