केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में शुरू की गई सहकार टैक्सी सेवा तेजी से लोकप्रिय हो रही है और अगले दो वर्षों में देश की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन सकती है। शाह ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर दिल्ली में शुरू की गई इस सेवा से अब तक 51,000 से अधिक ड्राइवर पंजीकृत हो चुके हैं।अमित शाह ने महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में नाबार्ड और भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (आईएएमएआई) द्वारा आयोजित ‘अर्थ समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि सहकार मॉडल आधारित इस पहल से टैक्सी चालकों को उनकी पूरी कमाई सीधे उनके बैंक खातों में मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पारदर्शी व्यवस्था से चालकों की आय सुरक्षित होगी और वे ज्यादा सशक्त महसूस करेंगे।देश की शीर्ष आठ सहकारी संस्थाओं के समर्थन से शुरू की गई ऑनलाइन सवारी सेवा ‘भारत टैक्सी’ का प्रायोगिक शुभारंभ मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में किया गया। ‘भारत टैक्सी’ के माध्यम से ग्राहक कार, ऑटो और बाइक श्रेणियों में बुकिंग कर सकेंगे। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित इस डिजिटल ऐप पर अब तक 51,000 से अधिक ड्राइवर पंजीकृत हो चुके हैं।
इस सहकारी संस्था के प्रवर्तकों में अमूल, इफको, कृभको, नैफेड, एनडीडीबी, एनसीईएल, एनसीडीसी और नाबार्ड शामिल हैं, जो इसे मजबूत संरचना और देशव्यापी नेटवर्क प्रदान करते हैं।