logo

प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’, सेंट्रल विस्टा परियोजना का नया परिसर अंतिम चरण में

Editor - Omprakash Najwani - Ajmer Ka Aaina
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ किए जाने को विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की स्वर्णिम यात्रा में एक अहम पड़ाव बताया। शाह ने एक्स पर कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार सत्ता नहीं, बल्कि सेवा का पर्याय रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं को ‘प्रधानसेवक’ मानकर लगातार जनता की सेवा में जुटे हैं।अमित शाह ने कहा कि इसी भावना के अनुरूप प्रधानमंत्री ने पीएमओ को ‘सेवा तीर्थ’ नाम दिया है, जबकि राजभवन और राज निवास के नाम क्रमशः लोकभवन और लोक निवास किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे सेवा और सुशासन को सर्वोपरि रखने वाले संकल्प का प्रतीक बताया। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बन रहा पीएमओ का नया परिसर अपने अंतिम चरण में है। पहले ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ के नाम से जाना जाने वाला यह परिसर अब ‘सेवा तीर्थ’ कहलाएगा। निर्माणाधीन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और ‘इंडिया हाउस’ भी शामिल होंगे।

03-December-2025 || Ajmer Ka Aaina
https://ajmerkaaaina.com/news/detail/11222