logo

सैन्य अभ्यास के दौरान टैंक इंदिरा गांधी नहर में डूबा, एक जवान की मौत

Editor - Omprakash Najwani - Ajmer Ka Aaina
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान एक टैंक के इंदिरा गांधी नहर में डूब जाने से एक जवान की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ, जब बख्तरबंद गाड़ियां नहर पार करने का प्रशिक्षण अभ्यास कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, टैंक नहर के बीच फंस गया और देखते ही देखते डूबने लगा।टैंक में दो जवान सवार थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि दूसरा गहरे पानी में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा मोचन बल और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचीं, लेकिन करीब 25 फुट गहरी नहर में डूब चुके टैंक तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण था। गोताखोरों और बचाव दल ने कई घंटों के प्रयास के बाद शाम तक जवान का शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।

03-December-2025 || Ajmer Ka Aaina
https://ajmerkaaaina.com/news/detail/11221