logo

नेशनल हेराल्ड मामले में नई एफआईआर पर खड़गे का आरोप- राजनीतिक प्रतिशोध

Editor - Omprakash Najwani - Ajmer Ka Aaina
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ दर्ज नई एफआईआर को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार और ईडी ने पुराने मामले में नए आरोपों का इस्तेमाल कर विरोधियों को निशाना बनाने के लिए नाटकीयता का सहारा लिया है। खड़गे ने उम्मीद जताई कि न्यायपालिका इस कथित राजनीतिक मकसद को समझेगी।खड़गे ने आरोप लगाया कि तथ्य कमजोर पड़ने पर चुनिंदा अभियोजन और बार-बार लगाए गए आरोपों के जरिए कांग्रेस और गांधी परिवार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 साल बाद अचानक नई एफआईआर केवल इसलिए दर्ज की गई क्योंकि मोदी सरकार और ईडी के पास नए आरोपों का भंडार समाप्त हो गया। इस बीच, दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने या न लेने के फैसले को स्थगित कर दिया। आरोपपत्र में पीएमएलए के तहत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। अदालत ने अब अपना फैसला 16 दिसंबर को सुनाने का निर्णय लिया है। नेशनल हेराल्ड मामला पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत से उत्पन्न हुआ था, जिसमें कांग्रेस नेताओं और एजेएल से जुड़ी कंपनियों पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
02-December-2025 || Ajmer Ka Aaina
https://ajmerkaaaina.com/news/detail/11205