logo

भर्ती घोटालों पर योगी का हमला: सपा शासनकाल की जांच सीबीआई के पास

Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर भर्तियों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे तकनीशियन के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के समय हुई कई भर्तियों की गड़बड़ियों के कारण उनकी सरकार को उन मामलों की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी।योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016 की एक भर्ती का उल्लेख करते हुए कहा कि एक ही नियुक्ति पत्र पर छह अलग-अलग लोग कई जिलों में नौकरी कर रहे थे। उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि एक व्यक्ति आठ-आठ जगह नाम लिखाकर पैसा ले रहा था। यह जब जांच में सामने आया तभी पता चला।"मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "ये वही लोग हैं जिनसे एक परिवार के लोग पैसा लेकर भर्ती करते थे और उत्तर प्रदेश की जनता को लूटते थे।" उन्होंने कहा कि 2016 की वह भर्ती अभी जांच के अधीन है और जैसे ही जांच पूरी होगी, "महाभारत के रिश्ते" सामने आ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग अब अपना शेष जीवन जेल में बिताने को मजबूर होंगे क्योंकि उनके कारनामों ने प्रदेश को विकास की राह से भटकाकर पिछड़ापन ही दिया
08-September-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10465