हरिद्वार में मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा ढहने से रेल सेवाएं ठप, वंदे भारत सहित दर्जनभर ट्रेनें रुकीं
Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भीमगोड़ा रेलवे सुरंग और काली माता मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे भीषण भूस्खलन हुआ और व्यस्त देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। अचानक हुए इस हादसे में पहाड़ से मिट्टी और विशाल चट्टानें तेज गति से नीचे गिरीं और सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पूरी तरह मलबे में दब गया।अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुए इस भूस्खलन से वंदे भारत सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेल पटरी के पास बना एक शिव मंदिर भी मलबे की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर भूस्खलन हुआ था। रेलवे ने पहाड़ी और पटरियों के बीच लोहे का जाल लगाया था, लेकिन भारी मात्रा में गिरे बड़े पत्थरों ने इसे तोड़कर ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया।भारी भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू किया। क्षतिग्रस्त जाल को गैस कटर से काटा गया और जेसीबी मशीन से ट्रैक से पत्थरों को हटाया जा रहा है।
जीआरपी की पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने बताया कि फिलहाल रेल मार्ग पर संचालन बाधित है और वंदे भारत सहित दर्जनभर ट्रेनों को रोका गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम तक ट्रैक साफ कर आवागमन शुरू किया जा सकेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वप्निल सुयाल ने कहा कि भूस्खलन से रेल पटरी के पास बने दो प्राचीन मंदिरों में से एक शिव मंदिर ध्वस्त हो गया है।
08-September-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10459