दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। भाजपा और जदयू सहित एनडीए के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतरे और पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, शिवहर और भोजपुर समेत सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किए। कई जगह टायर जलाए गए और सड़कों पर बैठकर नारेबाजी की गई।बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई, जिसके विरोध में पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव देश से माफी मांगें। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई काम भाजपा का छोटा कार्यकर्ता भी करता तो पार्टी उससे माफी मांगने और कार्रवाई करने में देर नहीं करती।बिहार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे बिहार के हैं और उनके या उनकी मां के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार बंद विपक्ष की गलत मानसिकता के खिलाफ जनता का संदेश है।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए ने आज 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर भावनाओं को आहत किया गया। पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके परिवार को गालियां दी गई थीं, तब भी विपक्ष ने मौन साध लिया था। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको जवाब दिया था और विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा।
यह बंद बिहार की राजनीति में बढ़ती गर्मागर्मी को साफ दर्शाता है, जहां एनडीए ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश की है।
|