logo

काशी से पाकिस्तान को चेतावनी: ‘बदला लेने का वचन पूरा हुआ’ - मोदी

Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
वाराणसी।  नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की धरती से पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बदला लेने का वचन पूरा किया है। मोदी ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा और पहलगाम के दोषियों को मार गिराया गया है।मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, 26 निर्दोषों की हत्या कर दी गई… मेरा हृदय पीड़ा से भर गया था। तब बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना की थी कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन दिया था, वह आज पूरा हुआ है। यह महादेव के आशीर्वाद से संभव हुआ है। मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद मैं बहुत व्यथित था। बेटियों का दिया वचन हमने अब पूरा किया है। 140 करोड़ लोगों की एकता की ताकत है ऑपरेशन सिंदूर, यह पूरी तरह सफल रहा है। काशी के लोगों का आभार जताते हुए मोदी ने कहा कि आज हम देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं। सावन का महीना, काशी जैसा पवित्र स्थान और किसानों से जुड़ने का अवसर - इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। किसानों को लेकर कहा कि सरकार निरंतर उनकी खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर की गई घोषणाएं भी पूरी नहीं होती थीं, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। आज पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण है। कांवड़ियों की बात करते हुए मोदी ने कहा कि इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते शिवभक्तों की तस्वीरें दिखती हैं, विशेषकर सावन के पहले सोमवार को जब यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं, गलियों में डमरू की आवाज और कोलाहल गूंजता है, तो एक अद्भुत भाव उत्पन्न होता है। मेरी भी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ और मार्कंडेय महादेव का दर्शन करूं, लेकिन मेरे जाने से भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम करता हूं।
03-August-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10185