व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या पर मान-केजरीवाल ने जताया दुख, कहा– दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अबोहर में व्यवसायी संजय वर्मा के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। संजय वर्मा की सात जुलाई को दिनदहाड़े तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले के एक दिन बाद पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों को मार गिराया गया था।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मान और केजरीवाल ने संजय वर्मा के भाई जगत से उनके आवास पर मुलाकात की और इस घटना को न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि वर्मा परिवार ने अपने परिश्रम और प्रतिबद्धता से अबोहर शहर को एक नई पहचान दी है।
दोनों नेताओं ने जघन्य अपराधों के प्रति पंजाब सरकार की ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ नीति दोहराते हुए आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।
02-August-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10177