logo

सितंबर के अंत तक फिर शुरू होगी गोवा-लंदन सीधी उड़ान, रूस से भी मिलेगी नई कनेक्टिविटी

Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बंद की गई गोवा से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के बीच एअर इंडिया की एकमात्र सीधी उड़ान सितंबर के अंत तक दोबारा शुरू हो जाएगी। यह जानकारी पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने मंगलवार को विधानसभा में दी। उन्होंने बताया कि गोवा तक बेहतर हवाई संपर्क पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा। भाजपा विधायक माइकल लोबो द्वारा उड़ान शुरू करने की मांग के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नागर विमानन मंत्रालय से चर्चा की थी। खाउंटे ने यह भी बताया कि पांच अक्टूबर 2025 से रूस की एअरोफ्लोट एयरलाइन येकातेरिनबर्ग से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगी। इनसे 13,000 से अधिक रूसी पर्यटकों के गोवा आने की संभावना है।

30-July-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10146