डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल
Editor - Omprakash Najwani - Aagaj ki Aawaj
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (एनओएआर) में ड्रोन से दागी जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल यूएलपीजीएम-वी3 का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस परीक्षण की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि यह परीक्षण भारत की रक्षा क्षमताओं को बड़ी मजबूती देने वाला है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ ने मानवरहित यान से दागे जाने वाली इस मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है।
इस परीक्षण से भारत की आधुनिक रक्षा प्रणाली और तकनीकी आत्मनिर्भरता को और बल मिला है।Ask ChatGPT
25-July-2025 || Aagaj ki Aawaj
https://aagajkiaawaj.com/n/d/10080