Trending News

पटना में सड़क हादसा: गंगा स्नान को जा रहे आठ लोगों की मौत, पाँच घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Aug-2025
:

पटना। बिहार के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के दनियावां प्रखंड के दनियावां-हिलसा मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पाँच लोग घायल हो गए। सभी पीड़ित नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेड्डी मलामा गाँव के निवासी थे और वे गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे।

पटना के जिलाधिकारी के अनुसार, सुबह लगभग 6:45 बजे यह दुर्घटना एक ऑटो-रिक्शा और एक भारी वाहन (हाइवा) के बीच टक्कर से हुई। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, यातायात अधिकारियों और एम्बुलेंस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों की उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक लगातार निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और इसे अत्यंत दुःखद बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

घटना के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। फतुहा-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी, पटना सिटी के एसडीओ और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद थे और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे थे। दनियावां अंचल अधिकारी को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण एसपी को भी घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की समग्र निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन